

दुर्ग /शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क बनाकर बाटते हुये लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर उनसे घर में रहने का अनुरोध किया। सर्व प्रथम एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान एवं स्वयंसेवकों ने रेल्वे स्टेशन दुर्ग के आस-पास ठेला लगाने वाले फल सब्जी विक्रेताओं को मास्क प्रदान कर एवं सोसल डिस्टेसिंग बनाये रखने कोरोना के प्रति जागरूक किया। उसके पश्चात् महाविद्यालय के सम्मुख आने-जाने वाले लोगों में से जिनके पास मास्क नहीं थे उन्हंे मास्क प्रदान कर उनका उपयोग करने हेतु जागरूक किया। छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मीना मान ने बताया कि एन.एस.एस के स्वयं सेवक विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को सावधानी बरतने हेतु प्रेरित कर रहे है। जिसमें दीवारो में नारा लेखन, पोस्टर लेखन, हाथों की सफाई सहित ध्वनि प्रसारण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मास्क वितरण हेतु स्वयं सेवकों के द्वारा और मास्क स्वयं बनाये जा रहे है, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में जरूरत मंदों को प्रदान किया जायेगा। जिन स्वयंसेवकों ने इन कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक सहयोग किया उनमें प्रमुख रूप से पारसमनी वर्मा, शुभम साहू, कु. विशु आडिल, कमलेश वर्मा, प्रकाश सोनी, अमित टण्डन, कु. तरूण साहू, कु. कुलेश्वरी एवं कु. प्रीति आदि के नाम उल्लेखनीय है ।







