

वैशाली नगर -वैशाली नगर के विधायक विद्या रतन भसीन ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर समस्त विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की समस्त कार्यकर्ता जरूरत मंद और बेसहारा लोगों की मदद करे ।।आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले ,मास्क या गमछे से मुंह बाधे ।उन्होंने कहा कि लोकडॉन की सीमा प्रधानमंत्री के द्वारा3 मई तक बढ़ा दी गई लेकिन 15से 20अप्रेल का जो टास्क दिया है उसे गंभीरता से लेना है साथ ही उनके सात बातो को भी मानते हुवे उसपर अमल करना है विधायक विद्या रतन भसीन ने आयुष ऐप डाऊनलोड करने की अपील कार्यकर्त्ता के साथ सभी वैशाली नगर की जनता से की है है ।उन्होंने कहा की इस संकट की घड़ी मे विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत जरूरत मंद और बेसहारा की मदद करने की जिम्मेदारी भीबीजेपी कार्यकर्ता की है।।








