धमतरी। नवागाँव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी के साथ सफाई कर्मचारी और वार्ड वासियो ने केनाल से गंगा तालाब लबालब भरने पानी की दिशा को क्लीयर किये और खेतो के मेड़ो को चूमड़ी मे मिट्टी भर-भर कर बाँधा गया। साथ ही कच्चा नाली का रास्ता बनाया गया और गंगा तालाब के चाचा भतीजा पुल में अंदर घूस कर सफाई किया गया अंतत: मेहनत,लगन और संघर्ष सार्थक साबित हुआ। गंगरेल का पानी नहर केनाल से धारों-धार गंगा तालाब पहुंचा और मात्र दो-तीन रोज मे ही गंगा तालाब लबालब हुआ जिससे भरी गर्मी मे वार्ड वासियो को निस्तारी की बेहतर सुविधा मिलेगी एवं तालाब के भरने से आसपास का मोटर पम्प और बस्ती वालो को पानी सप्लाई करने वाला नगर निगम का मोटर पम्प का भी वाटर लेबल बना रहेगा साथ ही बेजुबान जानवरों के पीने के पानी की उचित व्यवस्था होगी। वार्डवासीयो ने इसके लिए पार्षद एवं जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।

