

डोंगरगढ़। धर्म नगरी की लाडली बेटियों ने किया कमाल अपने जन्म दिन नहीं मनाने का लिया फैसला और कोरोना वायरस में सायतार्थ राषि 1200 गुल्लक सहित प्रधानमंत्री व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम दिए गुल्लक से भरी चिल्हरों का जखीरा ऐसा कमाल करने वाली 12 वर्शीय दिव्यकिरण सिन्हा ने अपने बहनों व सहेलियों के साथ पहुंच षासकीय छुट्टी होने के कारण पुलिस थाना में पहुंचकर थाना प्रभारी नगर के पत्रकार रोहन सिन्हा एवं सोहन सिन्हा की पुत्रियों ने जब समाचार एवं अखबारों में दिखा कि एक विचित्र प्रकार की बीमारी फैल रहा है और दानदाता प्रधानमंत्री राहत कोश, मुख्यमंत्री राहत कोश के साथ-साथ अनेक सामाजिक संगठनों के द्वारा गरीब अहसाय लोगों की सेवा कर रहे है को देख सुन कर विगत तो वर्शो से गुल्लक में डाल रहे पैसे को दान में देने की सोच अपने पापा के साथ गुल्लक ले दान करने के लिए निकल पड़े। धर्म नगरी डोंगरगढ़ के बुधवारी पारा निवासी दिव्यकिरण सिन्हा का आज जन्मदिन थ और वे देष व विष्व में कोरोना वायरस से लोगों की मौत होने की खबर के चलते दिव्यकिरण सिन्हा अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लेते हुए अपनी व अपने छोटी बहन राषि सिन्हा, वाणी सिन्हा के पॉकिटमनी की पैसे को गुल्लक सहित आज एसडीएम ऑफिस में पहुंचाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोश में दान करने पहुंची थी लेकिन सरकारी छुट्टी होने के कारण पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी एलेक्जेन्ड्रा किरो को सौंप दिए बच्चों ने दिखाई अपनी साहस और एक पैसे जमा किया हुआ गुल्लक को दान करने का मन में आया विचार और कोरोना महामारी से पीडि़त लोगों के इलाज के लिए दिव्यकिरण सिन्हा ने दो साल से उस गुल्लक में पैसा जमा कर रही थी पर ये पता नहीं था कि वो बिटिया उस पैसे में क्या लेगी और वो किस लिए पैसा जमा कर रही थी पर जब उसने देखा कि देष के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री सहायता कोश में अपने षक्ति के अनुसार जमा कर रहे है उसी को देखते हुए इन बहनों का मनोबल बढ़ा और मुख्यमंत्री सहायता कोश में जमा करने की ठान ली और घर में मम्मी पापा व परिवार के लोग भी बच्ची के उस पैसा को जमा करने के लिए हामी भर दिए घर से इजाजत मिलने पर बच्ची अपनी सहेलियों के साथ देषहित में सोचकर और संकट में फसे लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाई है जो सहरानीय पहल है इनको ये पैसा जमा करने समाचार पत्र, टीवी न्यूज, चैनलों व सोषल मीडिया के माध्यम से आई बच्चियां भी मुख्यमंत्री सहायता कोश में जमा करने के लिए हाथ आगे बढ़ाई यह बात बहुत ही तारीफे काबिल है थाना प्रभारी ने भी बच्चों के इस कार्य की प्रसंषा किये।








