

दुर्ग. महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में आज महापौर कक्ष में सर्वदलीय पार्षदों की बैठक कोरोना वायरस संक्रमण के तहत बुलाई गई थी । विशेष बैठक में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन किया गया । बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुट दिखाते हुए अपने पार्षद निधि से गरीबों और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की सहमति महापौर को दिए । बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन सभापति राजेश यादव एमआईसी प्रभारीगण, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं अन्य पार्षद गण और नियम के अधिकारी उपस्थित थे ।








महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा दुर्ग शहर में कोरोना वायरस संक्रमण जैसे महामारी से लड़ने सभी पार्षदों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी । जिसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी से लड़ने हम सभी पार्षद एकजुट होकर काम करेंगे । यह तय किया गया कि पार्षद निधि के माध्यम से प्रत्येक पार्षद के वार्ड में सूखा राशन खाद्य सामग्री का वितरण की व्यवस्था सभी पार्षदों के माध्यम के सहयोग से ही उनके वार्डो में वितरित किया जाए । इस बात का बैठक में निर्णय लिया गया । कोरोना महामारी से आगे बचाव के लिए जनता से निवेदन किया गया कि वह अपने घर में सुरक्षित रहें बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें । दुर्ग शहर की जनता को इस महामारी के दौरान मूलभूत सुविधाएं पर विशेष ध्यान रखा जाए । उन्हें तकलीफ से मुक्त करने हम सभी मिल जुलकर प्रयास कर रहे हैं पार्षदों ने अपनी सहमति जताई है । बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित अन्य उपस्थित पार्षदों ने उनके वार्डों में पार्षद निधि के बाद आवश्यकता पड़ने पर महापौर निधि से राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है जिसकी महापौर श्री बाकलीवाल ने समहति दी है । बैठक में महापौर परिषद के दीपक साहू, अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिय, शंकर सिंह ठाकुर, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, वार्ड 57 बृजलाल पटेल,मीना सिंह,.काशीराम कोसरे, भास्कर कुंडले, देवनारायण चंद्राकर, गायत्री साहू, बिजेन्द्र भारव्दाज, छजकां के प्रकाश जोशी, कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।