वाशिंगटन। गलती से ‘ईस्टर’ के बजाए ‘गुड फ्राइडे’ की शुभकामना देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जमकर ट्रोल हो रहे हैं। अमेरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा था, सभी को गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं। यहां बता दें कि ईसाई धर्म के मुताबिक, गुड फ्राइडे उस दिन मनाया जाता है, जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। ऐसे में पूरे विश्व में यह ईसाई समुदाय के लिए दुख का दिन है। वहीं, रविवार को मनाया जाने वाला ईस्टर ईसा मसीह के दोबारा जीवित होने की खुशी में मनाया जाता है। ऐसे में लोगों ने ट्रंप पर बुनियादी ज्ञान नहीं होने को लेकर आलोचना की। ट्रंप के एक फॉलोवर ने लिखा, यह एक और सच है कि आप ईसाई धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते।’’ हालांकि, व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस संकट पर अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में ट्रंप ने कहा, सभी का बहुत धन्यवाद और नमस्कार। आज गुड फ्राइडे है और इस रविवार ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर की खुशी मनाएंगे। ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह इसाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इसे खुशी का शुक्रवार नहीं कहा जाता। राष्ट्रपति नहीं जानते कि गुड फ्राइडे के दिन क्या हुआ था।

