भिलाई। सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में एक बहुत ही सराहनीय पहल की है। वो है डोनेशन ऑफ विल्स योजना। प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस योजना का शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल ने किया था। इसके बाद आज रविवार को भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने 50 परिवार के लिए राशन दान करके इस योजना का शुभारंभ भिलाई में किया। साथ ही महापौर देवेंद्र यादव ने निगम को 11 हजार रूपर भी दिए। यह सभी राशन जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाया जाएगा। योजना के तहत महापौर ने दान किया तो दान की सामग्री लेने के लिए सरकारी गाड़ी पहुंची। शासन की योजना के तहत कोरोना वायरस के चले संकट के इस समय पर गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सीएम भूपेश बघेल ने पहल की है। प्रदेश के जो भी लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते है और राशन, रुपये जो भी देना चाहते है। वे फोन कर के अपनी इच्छा जाहिर कर सकते है। शासन की गाड़ी दानदाता के घर तक पहुंचेगी। और दान का सामना शासन तक पहुंचाएगी ताकि सरकार दान के राशि को जरूरत मंद लोगो तक पहुंचा सके। इसी योजना के तहत महापौर देवेन्द यादव ने दान करके शुभारंभ किया। आज से भिलाई के दान दाता भी फोन कर सकते है। सभी दानदाताओं के घर तक गाड़ी पहुंचेगी।


साथ ही युवा यादव कल्याण परिषद ने भी जरूरतमंद लोगों के लिए दान किया है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को यादव।समाज ने 15 क्विंटल राशन दान में दिया। ताकि वे इस राशन को शहर के उन जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाए। जिन्हें राशन की सख्त जरूरत है। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, विक्रम यादव, वीरेंद्र यादव, डॉ सुरेश यादव आदि उपस्थित थे।
n