भिलाई – न्याय मंच के संयोजक विक्की शर्मा ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से अपील की है और सुझाव दिया है उन्होंने कहा कि आपके द्वारा बिजली बिल पर 2 माह की छूट की बात कही गई ? किंतु यह घोषणा ने आम जनता की चिंता बड़ा दी है । वस्तु स्थिति यह है कि , बिजली विभाग को शाशन द्वारा 2 महा का रीडिंग न करने का फ़रमान दिया गया है । जबकि उस अविधि का छूट प्रदान किया जाना था। जिससे विभाग सहित जनता भी समझ नहीं पा रही है घोषणा किसके पक्ष में है ? 2 महीने बाद अगर रीडिंग होगा तो फिर एक साथ राशि जमा करने की बात सामने आएगी जिससे आम जनता सामान्य वर्ग ज्यादा पीड़ित होगा । अगर सरकार द्वारा छूट दी जा रही है । तो विभाग अनभिग्य क्यों है ओर वर्तमान समय मे लोगों की बिजिली विभाग से SMS के माध्यम से बिल भुगतान के संदेश भी आ रहें है । जबकि कार्यलय बंद है ।
लॉक डाउन के बढ़ने के चांस ज्यादा बन रहे है । ऐसी दशा में मुख्यमंत्री जी से निवेदन है। कि इस विषय पे उचित निर्णय कर जन मनाश को राहत देवें ।
अन्यथा लॉक डाउन खुलने के बाद 3 महीने का बिजली बिल एक साथ जमा करने में जनता काफी परेशान होगी । सरकार यह तो रीडिंग चालू रखें , वह पाट पेमंट की सुविधा जारी करते हुए शेष राशि के भुगतान के लिए समय अविधि प्रदान करें । ताकि जनता भी उक्त समय अविधि में बिजली बिल का भुगतान कर सकें आशा है इस ओर आपका ध्यान जाएगा ।

