भिलाई -भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई ने राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सरोज पांडे की प्रेरणा एवं प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिलाध्यक्ष सांवलाराम डहरें के मार्गदर्शन से जिला के 10 मंडलों में लगभग 1000 कार्यकर्ताओं ने कोरोना लॉक डाउन में प्रवासी श्रमिकों दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को 3500 पकाए हुए भोजन के पैकेट का वितरण किया कार्यकर्ता तीन स्थानों पर सामूहिक भोजन अपने घरों से बनाकर सेवा किया तथा राशन में चावल दाल तेल मसाला प्याज आलू का लगभग 3000 पैकेट सब्जी का 480 पैकेट 5000 सैनिटाइजर तथा 6000 मास्क का वितरण कर बेहतर समाज सेवा का परिचय दिया है 1000 किलो हरा घास गायों को खिलाकर गो भक्ति का परिचय दिया है युवा मोर्चा के 15 वालंटियर ने 280 वृद्धजन एवं बीमार लोगों के लिए आवश्यकता की चीजों को घर पहुंच सेवा दिया है 500 कार्यकर्ताओं ने एक दिवस का व्रत रखा है जिला के 123 शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता 622 बूथों पर 40 व्यक्तियों से संपर्क पीएम फंड के लिए करेंगे,प्रत्येक कार्यकर्ताओं से कम से कम ₹100 एवं अधिकतम उनकी क्षमता अनुसार राशि जमा कराने में जुटे हुए हैं लगभग 115000 की राशि 400 कार्यकर्ताओं ने जमा किया है
इस राहत कार्य मे सभी मंडलो के अध्यक्ष,पदाधिकारी,एवं समस्त कार्यकर्ता तन मन धन से लगे हुए हैं
पी.एम.केयर्स फण्ड का जिला संयोजक का दायित्व संतोष सिंह एवं बिजेन्द्र सिंह को दिया गया है
तथा राहत सामग्री का जिला में वितरण के संयोजक का दायित्व पुरषोत्तम देवांगन, संदीप अग्रवाल को दिया गया है

