दुर्ग -कोरोना के महामारी के दौरान उत्पन्न स्थिति को देखते हुए लगातार छत्तीसगढ़ जन शक्ति सेना दुर्ग द्वारा आज भी वार्ड क्रमांक 25 कुंदरा पारा के झोपड़पट्टी बस्ती में कच्चे सब्जियों का वितरण किया आज निश्चित रूप से आम नागरिकों के लिए जीवन यापन एक भारी समस्या बना हुआ है जिसमें एक छोटा सा प्रयास छत्तीसगढ़ जनशक्ति सेना के द्वारा जनहित में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदय शंकर त्रिपाठी प्रवीर मोहन पिंटू डी प्रकाश गोपाल सिंह तरुण सिंह राकेश सिंह स्वप्निल जैन अनिल साहू दीपक उमरे शिव डहरिया मनोज केसरवानी संदीप गुप्ता रानू अग्रवाल मनमोहन चौबे विपिन चौहान अक्षय श्रीवास शिवकुमार लोकेश सोनी उत्तम कसेर रिंकू सहित वार्ड 25 कुंदरा पारा के युवा साथी शामिल थे आज के इस विशेष कार्यक्रम में लक्ष्मण यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ संगठन लगातार जनहित में अपना दायित्व का निर्वहन करता रहेगा

