

कांकेर-कांकेर कलेक्टर के.एल.चौहान की एक बार फिर आज सवेदनशीलता देखने को मिली एक ही परिवार के चार सगी बहनो की तालाब मे डूबने से मौत के बाद तत्काल राहत राशि को चंद घंटो मे स्वीकृत की, बताया जाता है की कांकेर जिले के तहसील नरहर पुर के रेवास गांव के एक ही परिवार की नर्मदा, नेत्रा, भूमिका, गिरिजा नेताम पिता फूलचंद की मौत तालाब के पानी मे डूब कर मौत सुबह 10से 11बजे हो गई थी जिम्मेदार अधिकारी के प्रतिवेदन पर तत्काल मिरतक के परिवार जनों के नाम राशि स्वीकृत की गई, ये अपने आप मे पहला मामला कहा जायेगा जो चंद मिनटों मे राशि मिली हो, ये सब हो सका है सवेदनसील कलेक्टर के एल चौहान की इच्छा सक्ति से, जैसे ही ये बाते कांकेर वासियो को मिली सब लोग कलेक्टर की तारीफ करते नजर आये








