

गंडई पंडरिया। कोरोना वायरस के कारण पूरे प्रदेश में लॉक डाउन है। पुलिस और प्रशासन लॉक डाउन का पालन कराने में लगे हुए हैं। शराब की दुकानें तक बंद हैं, बावजूद शराब के शौकीनों को आसानी से उपलब्ध हो रही है। बस, उन्हें इसके अधिक दाम चुकाना पड़ रहे हैं। वनांचल क्षेत्र मोहगांव थाना पुलिस ने दो लोगो को अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब पार करते हुए पकड़ा है। खास बात यह है कि एक आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34(2) आपकारी एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
उप निरीक्षक दिनेश पुरैना थाना मोहगांव ने बताया कि जिरए मुखबिर से शुबह 4 बजके 30 मिनट में जानकारी मिली कि नील रंग की हौंडा बाइक CG 08 C 1472 से दो लोग कच्ची महुवा शराब लेकर पैलीमेटा से होते हुए नर्मदा के तरफ जा रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर रवाना हुए और शुबह 5 बजे ग्राम अचनाकपुर चौक में उक्त वाहन को रोक गया जिनके पास से आठ लीटर महुवा शराब प्राप्त हुआ है। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेम लाल जंघेल और चोवा राम मिर्चे बताया जिनके विरुद्ध 34(2) आपकारी एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।








