

भिलाई –कसौंधन वैश्य समाज भिलाई द्वारा खुर्सीपार जोन 3 दुर्गा मंदिर में जिन श्रमिकों का राशन कार्ड नहीं है उन समस्त श्रमिकों को सूखा राशन वितरित श्रमिक नेता रामप्यारी भारती के निवास स्थान से किया गया इसी तरह छावनी चौक ट्रांसपोर्ट नगर में सतनामी पारा मे सुमन कुर्रे के निवास स्थान से श्रमिकों को राशन वितरित किया गया इस तरह कसौंधन वैश्य समाज भिलाई निरंतर श्रमिक बस्तियों में घूम कर जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहा है कसौंधन वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष नमित गुप्ता एवं उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता के सौजन्य से आज भिलाई के श्रमिक बस्तियों में राशन वितरित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष शारदा गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष नमित गुप्ता उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता निशू पांडे अनिमा सिंह के शिवलिंगम उपस्थित थे







