भिलाई – रूआबांधा श्रमिक बस्ती के लगभग 150 परिवार जिनके या तो राशन कार्ड नहीं है या राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया में जिस कारण शासन की योजना के तहत राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ऐसे परिवारों को चिन्हित कर रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एम सी जैन द्वारा कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण इस बस्ती को गोद लिया गया है जहां सभी परिवारों को प्रभाव मुक्त करते तक राशन उपलब्ध कराने की योजना बनी हुई है सीजन के माध्यम से प्रत्येक परिवार को प्रारंभिक दिवस में 5 दिनों का फिर जैसे ही राशन समाप्त होने का समय आएगा उसके 1 दिन पहले पुनः बस्ती में सेवाभावी सदस्यों के द्वारा राशन का वितरण किया जाना तय हुआ है इस प्रक्रिया में रोटरी ट्रस्ट भिलाई के ज्ञानचंद जैन आर टी रामचंद्रन सुमन कनोजे संतोष राय सहित अनेक सदस्यों ने अपनी सेवाएं देते हुए प्रभावित परिवारों के घर तक जाकर राशन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पिछले 5 दिनों से आरंभ किए हैं आज श्रमिक बस्ती में लगभग 45 परिवारों को राशन में प्राप्त कराया और प्रथम कड़ी को पूरा किया द्वितीय चरण में पुनः इन्हीं डेढ़ सौ परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा इस पूरी प्रक्रिया में सहयोगी के रूप में वार्ड के पार्षद राजेंद्र रजक जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और प्रवक्ता निलेश चौबे दिनेश पटेल बस्ती के प्रमुख युवा समर्पण संस्था के पारस भू आर्य कृष्णा स्वामी संतोष मानिकपुरी रमेश निर्मलकर पेनुम नेताम अश्वनी साहू आरती जैन जय लक्ष्मी शकुंतला एवं ममता यादव ने राशन वितरण की प्रक्रिया में अपना सहयोग दिया ज्ञानचंद जैन में बताया कि एम सी जैन के द्वारा महाराणा प्रताप चौक के पास की बस्ती नेहरू नगर के 10 परिवार को भी राशन उपलब्ध कराया गया है रोटरी क्लब भिलाई के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के द्वारा भी इसी तरह रिसाली ग्रामीण बस्ती में चार पांच परिवारों को 1 माह का राशन उपलब्ध कराया गया है रोटरी ट्रस्ट के आर टी रामचंद्रन सुमन कनोजे संतोष राय भी इस पूरी प्रक्रिया में अपनी लगातार भागीदारी दे रहे हैं ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रभावितों को सेनीटाइज करने के बाद शासन के नियमों का पालन करते हुए राशन के वितरण की प्रक्रिया को पूरा किया है इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने भी इस दौरान बस्ती के निवासियों को राशन का वितरण करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के बहुत से उपाय अंचल के लोगों को बताया । भिलाई प्रेस क्लब की अध्यक्ष भावना पांडे ने भी अपने हाथों से प्रभावित परिवार के लोगों को राशन का वितरण किया ।

