भिलाई -श्री उपहार सोसाइटी हर साल हनुमान जयंती बहुत ही धूमधाम से मानते थे पर कोरोना के कारण इस बार हनुमान जयंती नहीं मना पायेगा इसलिए हनुमान जयंती के एक दिन पहले ही वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार भिलाई के सतनाम नगर ,काली मंदिर ,गणेश बेकरी ,शंकर पारा,लोधी मोहल्ला एवं अन्य मोहल्ला मे सब्जी का वितरण कर के हनुमान जयंती को स्मरण किया गया विगत लॉक डाउन से अब तक उपहार सोसाइटी के सदस्यों ने जरूरत मंद परिवार को राहत सामग्री भी वितरण कर रही है वार्ड वाशियो को मास्क वितरण भी किया है उपहार सोसाइटी ने जरूरत मंद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से जरूरत मंद लोग सम्पर्क करते है और सदस्यों द्वारा राहत सामग्री प्रदान किया जाता है राहत कार्य मे संस्था के सयोजक समीर साहू,सुनील गुप्ता,विजय चपले,एवं महिला वाहिनी उषा मानिकपुरी के पूरा टीम सभी खुर्सीपार जोन 4 को देखते है एवं सेक्टर मे चाणक्य साहू ,प्रेम साहू के पुरे टीम से सम्पर्क करते है

