भिलाई -बीजेपी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि कई क्षेत्रों में गरीब मजदूर जो छत्तीसगढ़ से एंव मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से काम करने आए थे और घर नहीं जा पाए उनके पास आधार कार्ड है मगर राशन कार्ड नहीं है कई व्यक्ति राशन कार्ड बनवाएं ही नहीं उन लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज इन परेशानियों को लेकर रिसाली नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर राशन उपलब्ध कराया गया पूर्व पार्षद मोगरा देशमुख समाज सेविका अनिमा सिंह एवं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने रिसाली भाटा में गरीब मजदूरों को राशन वितरित किया अभी लगभग 15 घर नेवई में मजदूर है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनकी लिस्ट नगर निगम रिसाली के अरोरा साहब को सौंपी गई है खुर्सीपार बापू नगर में लगभग 46 मजदूर ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड नहीं है ऐसे लोगों के पास नगर निगम अभी तक नहीं पहुंच पाया है इन लोगों हेतु भाजपा जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारी प्रीति सिंह से चर्चा कर राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया यह मजदूर अशिक्षित होने के कारण अपनी बात भी ठीक ढंग से नहीं रख पा रहे इन मजदूरों की मदद करने की नितांत आवश्यकता है जिसे केवल नगर निगम पर आधारित ना होकर समाजसेवी की पहल आवश्यक है।

