

भिलाई -छत्तीसगढ़ की सरकार शराब दुकानों की समय सीमा 14 अप्रैल तक बढ़ाई है जो वर्तमान परिवेश में अति आवश्यक था उपरोक्त संदर्भ में कांग्रेस नेता ज्ञानचंद जैन ने भी ताम्रध्वज साहू फेसबुक लाइव में अपने विचार मंत्री के समक्ष रखे थे मंत्री जी से यह भी निवेदन किया गया था यदि लॉक डाउन समय सीमा में शराब दुकानों को खोला जाता है तो पुलिस की पूरी व्यवस्था शराब दुकानों की ओर की ओर हस्तांतरित करनी होगी और ग्रामीण अंचलों में घर घर में वातावरण दूषित होने की संभावना बनी रहेगी इसलिए हर स्तर पर दबाव बनाकर शराब की दुकाने जब तक कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ संघर्षरत है तब तक ना खोली जाए एव इस दिशा में दबाव बनाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्रिमंडलीय टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ज्ञानचंद जैन ने कहा है शासन को शराब बंदी के निर्णय को अमलीजामा पहनाने की दिशा में और अच्छे निर्णय लेने होंगे ताकि छत्तीसगढ़ का किसान मजदूर खुशहाल भी हो सकेगा जैन ने राज्य शासन के निर्णय की प्रशंसा की है और आदरणीय ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद पत्र भी भेजा है








