n
n
भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आव्हान किया है कि लॉक डाउन के समय कोई व्यक्ति व परिवार भूखा ना सोए। सीएम भूपेश बघेल के इस आव्हान पर जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए धर्मेंद्र यादव ने 1.25 लाख का रुपए का राशन दान किया है। इस राशन को शहर के जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाया जाएगा ताकि जो लॉक डाउन का पालन कर रहे है और घर मे ही है। उन लोगो को राशन की परेशानी ना हो। गरीब व।रोजी मजदूरी करने वाले परिवार की सुविधा राहत देने के लिए धर्मेंद्र यादव ने बहुत ही सराहनीय पहल किए है। यादव ने जो राशन दान किये है उन्हें रोबिन सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद अफसान, नितिन यादव आकाश जायसवाल मिल कर हर जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाने का काम करेंगे।

