

दुर्ग -कोरोना महामारी के संकट में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सांसद हेल्पलाइन नंबर चालू किया गया है, नागरिकों ने भोजन सेवा उपलब्ध कराने हेतु सांसद विजय बघेल का हृदय से आभार व धनयवाद दिया।
दुर्ग शहर (भाजपा कार्यालय केन्द्र) से गंजपारा सदर-बाजार मंडल के वार्ड क्रमांक- 34,35,32,28,30 में वितरण। चंडी शीतला मंदिर मंडल के वार्ड – 1,10,11,12,9 में वितरण ।( केन्द्र आर्दश नगर चन्देल निवास) कसारीडीह बोरसी मण्डल के वार्ड क्रमांक -52,53,54,41,44 में वितरण एवं (केन्द्र आर्शिवाद भवन )सिकोला भाटा पटरी पारा मण्डल के वार्ड क्रमांक – 18,16,19 में पार्षदगणों,छाया पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं के मध्यम से ज़रूरतमदों को भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया है भोजन व्यवस्था में भा ज पा के ज़िला महामंत्री देवेन्द्र चंदेल,सौरभ चोबे,ज़िला युवा मोर्चा के रितेश कुमार शर्मा हैं
निगम पार्षद अजय वर्मा, गायत्री साहू,मनिष साहू ,शेखर चन्द्राकर ,अजय वैद्ध ,कमल देवांगन ,ओम प्रकाश सेन , खिलावन मटियारा अरूण सिंह , द्वारका साहू पार्षद पति छाया पार्षद – मनहरण देवांगन, अभिषेक टण्डन , रितेश सोनी ,मतिन शेख, देवेन्द्र टण्डन , विनित ताम्रकार , पदाधिकारी गण – दिपक उमरे , जतीन वर्मा मनमोहन शर्मा,मनोज शर्मा, विपीन चावड़ा,सचिन ,प्रांजल, पुरषोत्तम मटियाला,कृष्णा निर्मलकर, जतीन वर्मा जितेन्द्र साहू मधु निर्मलकर,शिव डहरिया,गणेश यादव, मयंक शर्मा,चन्द कान्त साहू निरंजन दुबे कमलेश पाड़े आदि के द्वारा पैकेट जरूरत मन्दो तक पहुंचाने का कार्य किया गया। सांसद








विजय बघेल ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया पुनीत कार्य में सब अपना योगदान दें सांसद हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से पुरे लोकसभा में गरिब सेवा, ज़रूरतमंदो की सेवा कार्यों किया जा रहा है।
n