दुर्ग – छत्तीसगढ़ जनशक्ति सेना के सदस्यों के द्वारा वार्ड 46 ठगड़ा बांध पद्मापुर के निम्न आय वर्ग के लोगों को कच्ची सब्जियों का वितरण किया गया संगठन द्वारा लगातार इस और प्रयास किया जा रहा है कि निम्न आय वर्ग को इस विपरीत स्थिति में किसी भी तरह का खाने पीने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े संगठन द्वारा लगातार लॉक डॉन तक यह सेवा कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा सब्जी वितरण के समय संगठन के मुख्य रूप से श्री उदय शंकर त्रिपाठी प्रबीर मोहन पिंटू डी प्रकाश गोपाल सिंह स्वप्निल जैन राकेश सिंह मनमोहन चौबे तरुण सिंह लोकेश सोनी राजदेव चौहान दीपक उमरे अनिल यादव विकास पोहे कर शिव कुमार जी अंशु सिंह दीनानाथ गुप्ता विक्रम सिंह अक्षय श्रीवास नरेंद्र सरकार विपिन चौहान सहित अन्य सदस्य शामिल थे संगठन द्वारा पूर्व में आईएच एसडीपी कॉलोनी तितुरडी कैलाश नगर फोकट पारा पचरी पारा सहित अन्य क्षेत्रों में भी कच्चे सब्जी का वितरण किया गया लोगों ने संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा की

