

रामानुजगंज – भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में रामानुजगंज सर्वप्रथम सब्जी मंडी समिप स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भाजपा के नीति रीति के अनुरूप चलते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प लिया गया तदोपरांत वैश्विक महामारी करोना के कारण लाग डाउन लागू होने से रामानुजगंज में फंसे क्राफ्ट मेले की लगभग 30 कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उन्हें अनाज सब्जी एवं नगद राशि भेंट कर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि आज हम सभी को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा का स्थापना दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाया एवं भारतीय जनता पार्टी की नीति के अनुरूप अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प दोहराया है साथ ही आज के अवसर पर 30 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन सामग्री एवं नगद राशि भेंट कर उनके बीच भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया आज की परिस्थिति में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर कार्यकर्ताओं से 100 ₹100 संग्रहित कर कुल ₹3100 प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजे जाने के लिए संग्रहित किया गया ।विदित हो कि इस समय लाग डाउन लागू होने के कारण कई लोगों के समक्ष भोजन सहित अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं इसी कड़ी में रामानुजगंज में लघु उद्योग से जुड़े विभिन्न कारोबार को लेकर पटना बिहार एवं वाराणसी यूपी से कई छोटे व्यापारी एवं कर्मचारी रामानुजगंज पहुंचकर लाग डाउन मे फंस गए उनके समक्ष भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव उत्पन्न हो गया है आज भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर रमन अग्रवाल एवं सहयोगी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन सामग्री सहित नगद राशि देकर लगभग 30 की संख्या में रह रहे कर्मचारियों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराया। ईस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता विमलेश सिन्हा शैलेश गुप्ता पार्षद प्रमोद कशयप रमेश गुप्ता मुकेश जायसवाल विजय रावत अनूप कश्यप सुनील पासवान सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता अशोक केसरी मोहन गुप्ता गुप्ता अजय केसरी उपस्थित थे।








