भिलाई । छत्रपति शिवाजी सेना द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों को घर पहुंच सेवा के तहत दिए जा रहे भोजन के पैकेट में एक विजेता कूपन भी डाला जा रहा है। सोमवार को यह कूपन महात्मा गांधी नगर, कैंप -2 ,वार्ड 22 निवासी रेखा बाई साहू के पैकेट में निकला। संस्था द्वारा इस भाग्यशाली के पूरे परिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद किसी बड़े रेस्टोरेंट में भोजन कराया जाएगा। साथ ही इस परिवार के दो सदस्यों को कपड़े भी दिए जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते भिलाई शहर में लॉकडाउन होने के साथ ही गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने की शुरुआत छत्रपति शिवाजी सेना ने की है। संगठन के अध्यक्ष भरत गौर अपने मित्र गणों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से गरीब एवं जरूरतमंदों को रोजाना भोजन के 500 पैकेट बांट रहे हैं। उनके इस कार्य में महात्मा गांधी नगर, कैंप- 2 की दिव्यांग महिला अश्वनी साहू पूरा सहयोग कर रही हैं। पूरे क्षेत्र में जहां भी गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन की आवश्यकता होती है वहां पर यह महिला भोजन के पैकेट पहुंचाती हैं। भरत गौर ने बताया कि इलाके में रहने के कारण इस महिला को यहां के एक-एक घर के बारे में जानकारी है।किसे सही में मदद की जरूरत है। स्वयं गरीब होने के बावजूद वह इस संकट की घड़ी में लोगों की सेवा इस तरह कर रही है। भरत गौर ने इस दिव्यांग महिला के कार्यों की सराहना की है और लोगों से इस कार्य में आगे आने की अपील की है।

