भिलाई -सर्वधर्म सेवा मंच द्वारा विश्व स्तर की महामारी कोरोना ( 19) से निपटने के लिये संस्था के सदस्यों व समर्थकों ने 58,919 रुपये का अंश दान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री 36 गढ़ को कोरोना राहत कोष में भेज कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास किया साथ ही संस्था द्वारा भिलाई नगर निगम प्रशासन को हर सम्भव सहयोग की पेशकश की गई। सहयोग देने वाले सदस्य प्रतीक भोई, राकेश रत्नाकर, रमेश प्रजापति,कमल कुमार भोई, अभय श्रीवास्तव, महेंद्र साहू, अन्नू रहीम, किशन दस मानिकपुरी, वेनु गोपाल देवांगन, अमरदीप सतपती, हेमा साहू,योगेंद्र शर्मा, कन्ना राव, अनिल मेडिकल स्टोर्स, पीताम्बर चौधरी, हरेश बंछोर, अनिल प्रधान,डॉक्टर संजय साहू, डॉक्टर कांतराम साहू, मनमीत सिंह, तुषार रंजन साहू, हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर्स, रिज़वान खान,कु. भारती, , राजाराम प्रधान, राकेश भोई, जीतेंद्र प्रधान, उल्लास कुमार, आशीष कुमार, जाकिर बल्लू खान आदि हैं।

