
बलरामपुर -जिला वक्फ बोर्ड समिति सरगुजा संभाग मोहम्मद इसराईल ने सभी सरगुजा संभाग के सभी जिलों में स्थित मुतवल्ली प्रबंध अन्जुमन कमेटियों से दिशा निर्देशों को पालन करने हेतु अपील किया है उन्होंने कहा की सरगुजा सम्भाग जिला बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, के तमाम वक़्फ़ अन्जुमन कमेटियों के मुतवल्लीयों से अपील की जाती है कि, भारत देश इस समय कोरोना जैसा जानलेवा वॉयरस बीमारी की चपेट में है, जिसमें शासन-प्रशासन बेहद चिंतित होते हुए, लोगों को बचाने में प्रयासरत है। जिस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड रायपुर के चेयरमैन जनाब सलाम रिज़वी के अनुमोदन पश्यचात एक आदेश पारित करते हुए सभी अन्जुमन कमेटियों के मुतवल्लीयों से अपील की है, की हर सम्भव कोशिश कर केंद्र, राज्य व जिला प्रशासन को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।
वहीं समस्त अन्जुमन प्रबंध कमेटियों के मुतवल्लीयों से अपील है कि, अपने कमेटी के लेटर पैड पर सूचना (अपील) उल्लेख कर जिला प्रशासन एवं आवामों को सूचित करते हुए, मस्जिद, दरगाह, कब्रस्तान, मदरसा वगैरह वक़्फ़ संस्थाओं के सूचना पटल पर चस्पा करना सुनिश्चित करें, यह हम सभी का कर्तव्य है।अपील (आदेश), का पालन नही नही किये जाने पर समस्त जवाबदेही मुतवल्ली प्रबन्ध कमेटी की होगी।,

