

वैशाली नगर -वैशाली नगर विधायक विधा रतन भसीन इन दिनों अपने विधानसभा झेत्रो का प्रति दीन दौरा कर जनता से रूबरू हो रहे है लोगो को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो उसका ख्याल भी रख रहे, इस संकट की घड़ी मे जिस तरह से लोगो ने जरुरत मंदो लिए मदद का हाथ बढ़ाया है उनका आभार भी जताया है विधायक विद्या रतन भसीन ने कहा की भिलाई की जनता भलाई मे विश्वास करती है एक बार फिर सच साबित हुवा है यही कारण है की जरुरत मंदो को समय पर भोजन नसीब हो रहा है देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करते हुवे सभी को रविवार के दिन रात्रि 9 बजे दीपक जलाये और सोसल डिस्टेन्ट का पालन करेंने की अपील भी उन्होंने ने की है शनिवार को विधायक विद्या रतन भसीन ने अक्षय पात्र द्वारा प्रदत्त भोजन को अचानक से चेक किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुँचे ये जवाबदेही आप की है।।







