

भिलाई -कोरोना वायरस के कारण पुरे देश मे लाक डाउन घोषित किया गया है एसे मे गरीब और जरुरत मंदो को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है उनको खाने की तकलीफ ना हो इसलिए नगर निगम भिलाई के पूर्व पार्षद ललित मोहन द्वारा विगत 7 दिनों से अपने वार्ड शांति नगर में जरूरतमंदों के लिए प्रजापति भवन शांति नगर में भोजन की व्यवस्था रखी गई है यह भोजन की व्यवस्था जब तक क्लॉक डॉन रहेगा तब तक अनवरत चलते रहेगी उसी कड़ी में शनिवार को भोजन के साथ मास्को सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया







