

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि रविवार को सभी लोग रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट्स बंद कर मोमबत्ती, दीया, फ्लैशलाइट्स जलाएं। पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता शेयर कर लिखा है- ‘आओ दिया जलाएं। इस वीडियो में दिवंगत प्रधानमंत्री कविता पाठ करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
इसलिए 5 अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उन्होंने कहा इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। पीएण मोदी मोदी ने इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाए रखने की अपील भी की।







