

भिलाई नगर। छत्रपति शिवाजी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भरत गौर ने गरीब और जरूरतमंदों को भोजन की "घर पहुंच सेवा" उपलब्ध कराने के साथ ही एक नई घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वे गरीब एवं जरूरतमंदों को रोजाना जिन पैकेटों में भोजन वितरित करते हैं। कुछ पैकेटों में आज से कूपन डाले जा रहे हैं। जिनके पैकेट में यह कूपन निकलेंगे वह उनके मोबाइल नंबर - 8349418999 पर इसकी सूचना दे सकते हैं या फिर व्हाट्सएप कर सकते हैं। जिन लोगों के पैकेट में यह कूपन निकलेगा, लॉकडाउन खत्म होने के बाद उनके परिवार को किसी बड़े रेस्टोरेंट में भोजन कराया जाएगा। साथ ही परिवार के 2 लोगों को कपड़े दिए जाएंगे। ज्ञातव्य है कि भरत गौर एवं उनके मित्रगणों द्वारा भोजन तैयार कर पुलिस प्रशासन के सहयोग से रोजाना घर पहुंच सेवा दी जा रही है।यही नहीं उन्होंने गरीबों के लिए नि:शुल्क दवा की भी व्यवस्था की है।







