भिलाई। नगर निगम भिलाई के एल्डरमैन शमशेर बहादुर जरूरतमंदों के लिए हाथ आगे बढ़ाया है अपने अपने एल्डरमैन निधि से सैनिटाइजर और मास्क खरीद ने आयुक्त को पत्र लिखा है कोरोनावायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है ऐसे में इससे लड़ने वालों की तादाद भी उतनी ही बढ़ती जा रही है ऐसे विकट स्थिति को देखते हुए कई सामाजिक संस्थाएं और शासन-प्रशासन इस महामारी से लड़ने पूरी तरह कमर कस कर तैयार इस सबके बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस समस्या की घड़ी मैं जनसेवा को ही सर्वोपरि मानकर उनके हित में कार्य कर और अपने सामर्थ के अनुरूप जो भी कुछ बन पड़ रहा है वह करने से पीछे नहीं हट रहे है। जिसका एक जीता जागता उदाहरण नगर पालिक निगम भिलाई के समशेर बहादुर ने पेश किया है। उन्होंने इस विपदा से निपटने के लिए नगर निगम जोन एक आयुक्त को पत्र लिखकर अपने एल्डरमैन निधि से 100000 रुपए का सैनिटाइजर और मास्क खरीदने के लिए मांग करते हुए उनके द्वारा पत्र लिखा गया है। साथ ही उनके द्वारा लाक डाउन के दौरान पूरे वार्ड ने घूम घूम कर प्रतिदिन ऐसे लोगों को ढूंढा जा रहा है जो कि बहुत गरीब है उनको खाने पीने की व्यवस्था प्रतिदिन कराए जा रहा है वे इस समस्या की घड़ी में वार्ड के लोगों के साथ खड़े होकर लोगों की समस्या को समझ कर उनके निराकरण के लिए हमेशा तत्पर होकर कार्य कर रहे हैं। पूरे वार्ड में उनके द्वारा सैनिटाइजर दवाई का छिड़काव और साफ-सफाई जैसे कार्यों को कराया जा रहा है तथा वार्ड के लोगों से फीड फीडबैक ले रहे हैं। उनके द्वारा इस जन हितेषी कार्य को वार्ड की जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उनके द्वारा दिए जा रहे एक लाख की राशि से निगम क्षेत्र का बड़ा जनसमुदाय को इसका लाभ मिलेगा

