

भिलाई – चार दिनों से डॉक्टर दिनेश साहू अपने साथियों के साथ जरूरतमंद और गरीबों को उनके दैनिक जीवन में लगने वाले सामानों का वितरण कर रहे हैं गुरुवार को नेहरू नगर के अटल आवास में सोयाबीन बड़ी ओर साबुन बिस्किट हल्दी धनिया मरचि पावडर सब्जी टमाटर गोभी लोकी बैगन का वितरण किया गया और लोगो से निवेदन भी किया गया कि अपने अपने घरों में रहे व सफाई से रहेऔर आश्वासन दिया गया कि हम आपके साथ है कोई भी तकलीफ होने पर हमारी टीम के साथी से संपर्क करे या मुझे कॉल करे 9329510429* प्रमुख साथियों में आज विनोद शर्मा का अमुल्य योगदान रहा कमल नेवारे दीपक सुक्ला राजू देवगन भैया के सैमसन गोल्डी सतीश ,शिव नारयण सोनू सोनू धीवर नरेश, भारत सभी का योगदान रहासतनाम मोहल्ला यादव मोहल्ला मराठी मोहला में वितरण किया गया।।*








