n
n
भिलाई -भिलाई में कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में छत्रपति शिवाजी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भरत गौर ने गरीब और जरुरत मंदो को निशुल्क दवा देने का निर्णय लिया है भरत गौर ने बताया की इमरजेंसी की स्थिति में कोई गरीब और जरूरतमंद इंदिरा चौक कोहका रोड स्थित बागची मेडिकल स्टोर पहुंच कर उनका नाम बता कर ₹500 तक की दवाई निशुल्क ले सकता है दवा के बिल का भुगतान वे करेंगे, शहर में जब तक लॉक डॉन तब तक यह व्यवस्था रहेगी

