दुर्ग – दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा एव महापौर शधीरज बाकलीवाल ने अग्रवाल समाज दुर्ग द्वारा गरीब भूखे लोगो को चिन्हित कर उन तक पहुँचवाएँ।जनप्रतिनिधियों को उनके द्वारा दिए गए संख्या के अनुसार उन्हें उनके वार्डो के गरीब परिवारों,एव भूखे लोगो के लिए भोजन अग्रवाल समाज द्वारा 232 पैकेट एव सिंधी समाज द्वारा 300 पैकेट वितरण के लिए दिया गया।इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश गीते,पूर्व पार्षद श्रीमती कन्या ढीमर,पप्पू श्रीवास्तव,प्रकाश अहीर,अग्रवाल समाज दुर्ग संरक्षक विजय अग्रवाल एवं सुधीर अग्रवाल कमल रूंगटा पूर्व उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल अध्यक्ष कैलास रूंगटा पूर्व महासचिव ललित सेक्सरिया पूर्व कोषाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल कार्यकारिणी से संजय गर्ग पंकज कीर्तुका मनोज अग्रवाल दिनेश अग्रवाल प्रकाश खेतान राधेश्याम अग्रवाल महिला मंडल से श्रीमती उषा अग्रवाल श्रीमती नीलम अग्रवाल श्रीमती मंजू अग्रवाल श्रीमती संगीता राजगडिय़ा।

