

दुर्ग -देश में कोरोना की महामारी जैसे जैसे फैल रही है सभी चिंतित है अपने स्वास्थ , रहन सहन, खान पान और अपने बच्चों की शिक्षा की फीस क़ो लेकर है
छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के मंत्रीगण और सरकार का अमला पोलीस प्रशासन , स्वास्थ विभाग और खाद्य विभाग भी बहुत सचेत है और बड़े ही जागरूकता से कार्य कर रही जिसके कारण प्रदेश में दावा किया जासकता है की कोरोना का फैलाव और सारी व्यवस्था अंडर कंट्रोल में है प्रदेश सरकार के । हर वर्ष से अप्रैल माह से नया शिक्षा सत्र शुरू हुवा है और पालकों क़ो अपने बच्चों की फीस निजी स्कूल्स पर देंनी होती है पर इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से देश प्रदेश में तालाबंदी या लाकडाऊन जिसके बजह से सभी के कारोबार, व्यापार और रोजगार बंद पड़ा हुवा है कूछ निजी स्कूल्स नें तो बाक़ायदा पालकों क़ो मोबाइल पे ऑनलाइन फीस जमा करना का संदेश लगातार भेज रहे और पालक विचलित हो जा रहे है
अय्युब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग
ने बताया की इन परिस्तिथियों मे लोग़ लगातार मुझे शिकायत भी किये मैने पालको की शिकायत की बात मुख्यमंत्री तक पत्र और मिडिया के सोशियल मिडिया के माध्यम तक पहुंचाया भूपेश बघेल जी नें तत्काल संज्ञान लेकर पालकों क़ो राहत भरा आदेश शिक्षा विभाग के माध्यम से आदेश जारी करवा दिया लाकडाउन के समय कोइ फीस
पालकों से ना वसूला जाये ।इस खबर से पालकों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सभी नें राहत की सांस भी लिये और सभी पालक़ो नें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना।







