भिलाई – जिस तरह किरोना वायरस का संकट पूरे विश्व मे प्रकोप बन कर छाया हुआ एसे में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन कर दिया है लॉक डाउन के चलते देश की जनता को खाने पीने की परेशानियां ना हो इसके लिये विभिन्न समुदायों संस्थानों और समितियों के द्वारा स्वयं से आगे आकर देश की जनता को सूखे अनाज फल व सब्ब्जियो का निशुल्क वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में भिलाई के नेहरू नगर स्थित GVS pure veg के संचालक अरुण तिवारी व संगीता तिवारी के द्वारा भी 1 छोटी सी पहल की गई और इस संकट की घड़ी में तिवारी दंपत्ति के द्वारा सुराज हॉस्पिटल और चन्दूलाल हॉस्पिटल या सहर स्तिथ किसी भी हॉस्पिटलमें भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिये निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई , है ,,GVS pure veg की संचालक संगीता तिवारी से इस विषय मे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस मुसीबत की घड़ी में सभी को एकजुटता दिखाकर सामने आने की ज़रूरत है और हर सम्भव प्रयास कर एसी व्यवस्था की जाय कि किसी की भी मौत भूख से ना हो बस इसी सोच के साथ हमारे द्वारा भी छोटी सी कोशिश की गई है

