n
n
वैशाली नगर – वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं साथ ही विधायक अपने बीजेपी पार्षद को भी दिशा निर्देश जारी कर इस बात का ख्याल रखने कह रहे हैं कि कोई भी गरीबऔर जरुरत मंद को किसी किसी चीज की तकलीफ ना हो इसका ख्याल रखे, विधायक विद्या रतन भसीन ने क्षेत्र के आश्रय स्थल का भी दौरा किया और यहां ठहरे श्रमिकों जो घर जाने की जिद कर रहे थे उन्हें समझाया कि अभी सब्र रखें, उचित मूल्य की दुकान में दिव्यांगों को प्राथमिकता देने और व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की,

