
नई दिल्ली। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 61.5 रुपए प्रति सिलेंडर सस्ते हुए हैं। अब नई कीमतें घटकर 744 रुपए पर आई गई है। गौरतलब है कि सरकार ने 31 मार्च को देश में उत्पादित नेचुरल गैस के दाम घटाने का ऐलान किया है। कीमतों में 26 प्रतिशत की बड़ी कटौती की गई है। नेचुरल गैस के दाम घटने से सीएनजी, पाइप के जरिये घरों तक पहुंचाई जाने वाली गैस के दाम भी कम होंगे, लेकिन इससे ओएनजीसी जैसी गैस उत्पादक कंपनियों के राजस्व में भारी कमी आने की आशंका है। आईओसी की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपए रह गई है जो 805.50 रुपए थी। वहीं कोलकाता में 744.50 रुपए, मुंबई में 714.50 रुपए और चेन्नई में 761.50 रुपए पर गई है जो क्रमश: 839.50 रुपए, 776.50 रुपए और 826 रुपए थी। 19 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली अप्रैल से लागू हो गए हैं। दिल्ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपए सस्ता हुआ है। इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1,381.50 रुपए थी जो पहली अप्रैल से घटकर 1,285.50 रुपए पर आ गई है। इसी प्रकार कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1,348.50 रुपए, मुंबई में 1,234.50 रुपए और चेन्नई में 1,402 रुपए पर आ गई है।

