भिलाई - छत्रपति शिवाजी सेना के पदाधिकारियों एवं मित्रगणों ने मंगलवार से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने "घर पहुंच सेवा" शुरू कर दी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भरत गौर के शांति नगर स्थित निवास पर भोजन के पैकेट बनाए जा रहे हैं। संगठन और वैशाली नगर थाना के गगनदीप एवं सुपेला थाना के गुप्तेश्वर सिंग के संयुक्त प्रयास से इस पैकेट को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। भरत गौर ने 1 दिन पूर्व यह जानकारी दी थी कि वे गरीब व जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की "घर पहुंच सेवा" प्रारंभ कर रहे हैं। उनके इस कार्य में मित्रगण मुन्ना पांडे, गगनदीप, कन्हैया यादव, गुप्तेश्वर सिंग, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रीतम गंधर्व, रिंकू साहू, आशीष साहू, धीरू गौर, रजत गौर सहित अन्य पूरे जी-जान से लगे हुए हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए शहर में लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है। गरीब एवं जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए इन समाजसेवियों ने घर पहुंच सेवा शुरू की है। जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। भरत गौर ने बताया कि भिलाई शहर के किसी भी क्षेत्र, बस्ती, मोहल्ले में रहने वाले लोग नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अपने लिए भोजन मंगा सकते हैं। यह घर पहुंच सेवा रोजाना चलेगी। दोपहर 2 बजे तक खाना बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद जहां से भी मांग आएगी उन्हें भोजन के पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य में पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय है।


संपर्क करें ….
nnnnभरत गौर – 83494 18999
मुन्ना पांडे – 94241 00007
गगन दीप – 70004 20080
कन्हैया यादव – 70002 14320
गुप्तेश्वर सिंह – 93295 33750
प्रदीप श्रीवास्तव – 93011 31999