
दुर्ग. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की पहल पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा करोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए ट्रेन के 10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया हैं, इस संबंध में दुर्ग में भी रेलवे का आइसोलेशन कोच बनाया गया। जिसकी तैयारी का अवलोकन सांसद विजय बघेल ने आज दुर्ग स्टेशन जाकर किया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन कोचों का उपयोग किया जाएगा, इसके लिए इन कोचों को पूर्णतः सैनिटाइज करके मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाकर आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया गया है। मोदी सरकार द्वारा की गई यह एक अतिरिक्त व्यवस्था है, इसमें आइसोलेशन योग्य व्यक्ति की समुचित रूप से देखरेख हो सकेगी। आवश्यकता पड़ने पर इन कोचों को आस पास के अन्य ऐसे जिलों में भेजा जा सकता है जहां पहले से रेलवे स्टेशन हैं। इस अवसर पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रायपुर रेल मंडल आपात स्थिति में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सतर्क है। प्रत्येक कोच में 10 आइसोलेशन वार्ड हैं। इन कोचों में आइसोलेशन बोर्ड के अनुरूप बदलाव किया गया हैं। जिसमे मुख्य रूप से दो शौचालयों को फर्श लगा कर स्नान कक्ष में बदला दिया गया है। उसमें स्नान कक्ष में हैंड शॉवर, एक बाल्टी और मग रखा गया हैं। मिडिल बर्थ को हटा दिया गया हैं। अलग-अलग पार्टीशंस बनाया गया हैं। 04 नग बोटल होल्डर्स लगा दिए गए है। चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वोल्ट विद्युत का की व्यवस्था है और बाहर के लिए 415 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति होगी। प्रत्येक डिब्बे में एयर प्लास्टिक के पर्दे हैं। कार्य के निष्पादन से पहले और बाद में कोचों को सेनिटाइज किया जाएगा। रेलवे के आइसोलेशन कोच का अवलोकन करने के बाद सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं उपचार को लेकर की जा रही व्यवस्था का भी जायजा लिया और जिला अस्पताल में इस हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। सांसद विजय बघेल ने जिला अस्पताल दुर्ग में की गई व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया और मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की।निरीक्षण दौरान सौरभ चौबे,रितेश कुमार शर्मा दुर्ग स्टेशन प्रबंधक मोहिनुदिन आर पी एफ के जवान दुर्ग ज़िला अस्पताल निरीक्षण के दौरान गम्भीर सिंग जी उपस्थित रहे।

