n
n
भिलाई -कोरोना वायरस के बचाव हेतु घरों पर ही रहने निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है। निगम के वाहनों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से शासन प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों को लगातार प्रचारित किया जा रहा है। आमजन को जागरुक करने के लिए निगम प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है तथा शासन प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने प्रचारित किया जा रहा हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनहित में जारी किये गये सुझावों को भी लगातार प्रसारित किया जा रहा है। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार लोगों के घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर मैलाथियान का छिड़काव तथा सैनिटाइज का कार्य कर रहें हैं। मच्छर उन्मूलन के लिए टेमिफाॅस का उपयोग भी लगातार किया जा रहा है।

