दुर्ग. देश भर में फैल रही कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के तहत् शहर के प्रमुख्य जगहों पर वार्डो में एवं जगह–जगह लोगो का आवागमन होता है, कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसलिए कोरोना वायरस को लेकर गंभीर हुए है महापौर श्री धीरज बाकलीवाल एव आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन ने स्वयं न्यू बस स्टेण्ड, ज़िला हॉस्पिटल के पास एव जेआरडी स्कूल सार्वजनिक प्रतीक्षालय के पास पम्प टेंकर 3 हज़ार लीटर क्षमता से सेनेटाइजर कीटनाशक का छिड़काव किया गया अन्य जगहों पर भी सेनेटजर का छिड़काव जारी है।कर्मशाला अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर एव कर्मशाला टीम मौजूद थे।
rn


25 मार्च नवरात्र पर्व के प्रारंभ होने पर महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा सुबह अपने घर पर मातारानी की पूजा अर्चना की। उन्होंने शहर में लाकडाउन की स्थिति रहने के कारण अपने घर से ही निगम अधिकारियों को शहर में साफ सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने विभिन्न वार्डों से प्राप्त जनता की समस्याओं को सुना । उन्होंने कातुलबोर्ड तालाब क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण किया उन्होंने अधिक आवागमन होने वाली जगह विनिर्मित प्रतीक्षालय में सैनिटाइजर कीटनाशक दवाई का छिड़काव किए। उन्होंने निगम आयुक्त से चर्चा कर इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए शहर के नागरिकों को घर पहुंच सेवा प्रदान करने की व्यवस्था करने का इसके लिए वॉलिंटियर्स नियुक्त करने की व्यवस्थाकरने कहा गया। उन्होंने शहर विधायक अरुण वोरा से मुलाकात कर शहर की स्थिति और कार्य से अवगत कराएं। इस दौरान अधिकारियों कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाईजिंग वितरण किया गया ।