

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त इंदरजीत बर्मन ने अपील की है कि,नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बंध में नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्रान्तर्गत वालिंटीयर (घर पहथ सेवा प्रदान करने वाले) बनने के इच्छुक सदस्यों से अपील की जाती है कि प्रत्येक वार्ड में दैनिक आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति की जानी है जिसके लिये इच्छक नागरिक अपना नाम, वार्ड कमाक, पता एवं मोबाईल नम्बर तथा स्वतः पासपोर्ट साईज फोटो श्री भूपेन्द्र गोईर (शुभम), निज सहायक आयुक्त के व्हाट्सएप मोबाईल नंबर 7724010333 में भेजेंगे जिससे सम्बंधित वालिंटीयर का आई0डी0 कार्ड निगम द्वारा जारी किया जाएगा इसका उद्देश्य बाजार, सब्जी मार्केट, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर्स एवं अन्य दुकान जहाँ आवश्यक सामग्री मिलती हो वहाँ आम नागरिक द्वारा भीड एकत्रित न हो, क्योकि नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) का संकमण भीड भाड वाले जगह पर होना संभावित है। उक्त आशय के बचाव के हेतु वालिटीयरर्स का कार्य सम्बंधित वार्ड के नागरिको से आवश्यक सामाग्री की पूर्ति के लिये पैसा लेकर घर पहुच सेवा जैसे कि, किराना सामान, दवाई, दूध, सब्जी एवं फल या अन्य आवश्यक सामाग्री की आपूर्ति करना है। एक वार्ड में 03 वालिंटीयर्स का नियुक्त किया जाना है ऐसे इच्छुक व्यक्ति (जिनका उनके वार्ड/ मोहल्ला/कॉलोनी में जनसम्पर्क अच्छा हो) श्री भुपेन्द्र गोईर (शुभम), निज सहायक आयुक्त, के व्हाट्सएप मोबाईल नंबर 7724010333 में अपना जानकारी भेज सकते है। टीप:- वालिंटियर्स अपने आई कार्ड के साथ ही घर से बाहर निकलेंगे वालिंटीयरर्स वार्ड में नागरिकों से सामान की लिस्ट लेंगे उसके पश्चात सामाग्री एक साथ कय कर घरों में पहुंच गए. ताकि शहर में अनावश्यक आवाजाही एवं भीड़ न हो.







