

भिलाई ‡भरत गौर जो सब्जी व्यपार जुड़े है उन्होंने कहा की कॅरोना जैसे महामारी को देखते हुए हर वर्ग में जमाखोरी व मुनाफाखोरी का काम जोरो पर चालू है जिससे सब्जी भी अछूती नही है ।हाली में देखने मे मिल रहा है कि कॅरोना का फायदा उठाते हुए सब्जियों की होलसेल में कीमत और चिल्लर बिक्री में बहुत फर्क देखने मिल रहा है। जिसपर लगाम लगाना बहुत जरूरी है।।








आज बहुत लोगो को अपने रोजगार से हाथ धोना पड रहा है।कई लोग रोज कमाते खाते हैं।
nऐसे लोगो को ऐसे समय मे लूटना देश के साथ गद्दारी करने के बराबर होगा। जिसके लिए भरत गौर ने कहा कि वे इस व्यपार से जुडे होने के नाते प्रेस के माध्यम से आम लोगो तक सारी सब्जियों का होलसेल रेट पहुचाने का कार्य करेंगे।
भरत गौर ने एक अपील भी कि हैं कि हर रोज मररा की चीज़ें जिसके लिए पूरा देश बंद होने के बाद हमे कुछ ही व्यपारियो को कार्य करने का मौका मिला है उसको हम सेवा भावना से करे और किसी व्यक्ति का ऐसे समय पर फायदा न उठाएं।।
nnnnश्री गौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर किसी भी प्रकार का जमाखोरी व मुनाफाखोरी किये जाने पर ऐसे दुकानदारों की मान्यता रद्द करने व लाखों में चलानी करवाई करने के लिए कहा ।
n