

एक माह का राशन निशुल्क देने उठी मांग -संजीत rnभिलाई, छत्तीसगढ़ में संक्रमित बीमारी ” कोरोना वायरस ” के कारण 57 लाख गरीब परिवारों को जीविकोपार्जन हेतु 1माह का राशन निः शुल्क देने की मांग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संजीत चक्रवर्ती दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव ने की है rn अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संक्रमित जानलेवा बीमारी ” कोरोना वायरस ” के कारण दैनिक मजदूर , ठेले खोमचे , फुटकर व्यवसाय करने वाले पर परिवारों पर आर्थिक संकट के कारण परिवार का जीविकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है , गरीब वर्ग रोज कमाना रोज खाना कर जीवन बसर करते हैं किंतु कोरोना वायरस के डर से खुद का ठेला में छोटा व्यवसाय , दैनिक रोजी मंजूरी करने में असमर्थ हैं , जिसके कारण दो वक़्त की भोजन के लिए सोचना पड़ रहा हैं कि परिवार का भरण पोषण अब कैसे करे जहाँ एहितयात के लिए 31 मार्च तक 144 लगा हुआ है । छत्तीसगढ़ में 57 लाख परिवार गरीबी रेखा में जीवन यापन करते है , कोरोना का कहर से गरीब वर्ग के साथ साथ हरवर्ग के लोगो को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा हैं ।rnrn उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा को साधुवाद :-rn# गरीब परिवारों के खाते में 1000 रुrn# 1. 65 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन rn# गरीब परिवारों को निःशुल्क 20 किलो आटा देने की घोषणा कर गरीब जनहित में फैसला लेकर घर पर रहकर कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी है।rn अतः उत्तर प्रदेश सरकार की तरह फैसला छत्तीसगढ़ अपितु सम्पूर्ण भारत वासियों के मूलभूत जनहितकारी फैसला लेने की कृपा करें ,जिससे कोई भी गरीब परिवार भोजन से वंचित न हो सके ।







