कवर्धा। रायपुर जबलपुर राष्ट्रीयराजमार्ग 30 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर ले जाते हुए अंतर्राज्यीयगिरोह को पकड़ने मेें बोड़ला पुलिस ने सफलता पाई है। इन आरोपियों में 2उत्तरप्रदेश और 2 मध्यप्रदेश के हैं। आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 5 हजार रुपएमूल्य के 61 किलो गांजा और 3 लाख रुपए मूल्य के बोलेरो वाहन जब्त किया है। थाना प्रभारीसंतराम सोनी ने बताया कि एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 बीसी 0158 मेंमादक पदार्थ गांजा ले जाने की सूचना मिली। इसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगतकराया गया और घेराबंदी व नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गएआरोपियों में 1. बबलू उर्फ शशिरंजन चैबे पिता दिनेश चैबे 27, सेक्टर 6 320आवास विहार कालोनी थाना जगदीशपुरा सिकंदरा आगरा उ.प्र. 2. अमित ठाकुर पिताइंदराज सिंह 23 वार्ड 3, ग्राम साहवान थाना बंडा जिला सागर म.प्र. 3. बलवंत सिंह उर्फबबलू पिता अनार सिंह 32, माला मानगढ़ थाना नोहटा जिला दमोह म.प्र. 4. नीरजसिंह पिता राजेंद्र सिंह 26, बोदला विदानगर थाना जगदीशपुरा जिला आगरा उ.प्र. शामिलहैं।टारोपियों केविरूद्ध थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 50, 2020 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम करकार्रवाई की गई और आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थानाप्रभारी श्री सोनी के साथ सउनि लखीराम नेताम, प्रआरक्षक 174 रमेश कश्यप, आरक्षकपुरूषोत्तम वर्मा, संजू चंद्रवंशी, जावेद खान, सुरेश ध्रुर्वे एवं डायल 112 केकर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। —

