गरियाबंद ।पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के कारण धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लोगो की आवाजाही में भारी कमी आयी है जिसके कुछ धार्मिक स्थानों को पूजा के पश्चात बन्द कर दिया जाता है । लेकिन शराब दुकानों पर मदिरा प्रेमियों की कमी होते नही दिख रही है और शराब पीने से कोरोना का प्रकोप नही होने की अफवाह के बाद शराब दुकानों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है जो प्रशासन के लिए ये एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है ।जिसमे जिला प्रशासन ने इसका समाधान करते हुए जिला भर के शराब दुकानों के बाहर बाँस का बैरिकेट्स लगा दिया गया है ।साथ ही एक सिक्योरिटी गार्ड को भी तैनात किया है, शराब खरीदने के इच्छुक लोगों को अब बैरिकेट्स में से गुजर कर ही अपनी मनपसंद शराब खरीदनी पड़ेगी, यही नही शराब प्रेमियों को आपस मे एक मीटर की दूरी भी रखनी होगी ।साथ ही ऐतिहातन शराब दुकान के आसपास के चखना दुकान को भी बंद करवा दिए गए है । जिसके चलते नशा प्रेमियों को दुकान से शराब खरीदने के बाद घर पर बैठकर ही पीना पड़ेगा या फिर कोई नया ठिकाना ढूंढना पड़ेगा ।वही सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी गार्ड हमेशा तैनात किया गया है । जिले के देशी विदेशी मदिरा दुकानो में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सावधानी और सुरक्षा के एहतियात कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देशानुसार सबसे पहले राजिम ,फिंगेश्वर के मदिरा दुकानों के बाहर चखना दुकानों को खाली कराकर बन्द कराया गया है । जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सभी मदिरा दुकानों के बाहर भीड़ के नियंत्रण हेतु बेरिकेड्स लगवाया गया है । दुकानों के बाहर ग्राहकों के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए जाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई है। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा समझाईश भी दिया जा रहा है ।

