

– शहर के चप्पे-चप्पे पर कडी चौकसी
– कांग्रेस-भाजपा कार्यालय पर भी पुलिस बल तैनात
भोपाल। प्रदेश में चल रहे राजनैतक घटनाक्रम के बीच राजधानी पुलिस की सिरदर्दी बढ गई है। बीजेपी और कांग्रस दोनों पार्टी के कर्यालय यहां होने के साथ ही सीएम हाउस और मंत्रालय सहित तमाम सरकारी दफ्तर यहां स्थित हैं। हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी सरकारी भवनों सहित सीएम हाउस,भाजपा-कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई। वहीं दो दिन पहले भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस और बीजेपी कर्यकर्ता आमने सामने हो गए थे। जिसके बाद से ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी बनी हुई है। पुलिस को आशंका है कि सरकार बदलने के जश्न की आड़ में शहर का महौल खराब करने का प्रयास किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार राजधानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर की सीमाओ को सील कर दिया गया है। भोपाल की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को पूरी चेकिंग के बाद ही अदर आने दिया जा रहा है। इसी के साथ हर चौक चौराहे पर बेरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। भोपाल के सभी थाना प्रभारियों को गुरुवार रात डीआईजी इरशाद वली ने आदेश जारी कर रात को भी थाना क्षेत्र न छोडऩे के निर्देश दिये है। इसके साथ ही पुलिस के गश्ती वाहन अपने-अपने क्षेत्र के संवेदन शील इलाकों में लगातार नजरें बनाए हुए हैं। शांति समितियों की मीटिंग लेकर गली मोहल्लों में किसी भी हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक थाना इलाके मे होटलों, लॉजो और शहर के आउटरों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की तजदीक की जा रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंट पर भी सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी संदेहियों पर नजरें रखने का काम कर रहे हैं।







