
जयपुर। मध्यप्रदेश में करीब एक पखवाड़े चले सियासी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को उखाड़ना भाजपा की आदत बन गई है। एक बयान में गहलोत ने कहा जो कुछ भी आज हमने मध्यप्रदेश में देखा, वह दिनदहाड़े लोकतंत्र की निर्मम हत्या है। उन्होंने कहा कि सत्ता की लालसा में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को उखाड़ना भाजपा की आदत बन गई है।

