

शुद्ध पेयजल आपूर्ति निगम का दायित्व : वोरादुर्ग। निगम क्षेत्र में जल संकट व गंदे पानी आने की शिकायतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को संज्ञान में लेते हुए विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने फिल्टर प्लांट पहुंच कर निगम अधिकारियों से प्रतिदिन पानी में रुकावट की वजह पूछी। अधिकारियों ने 24 एमएलडी के फि़ल्टर प्लांट में चल रहे पंप व वॉल्व में आई खराबी को वजह बताते हुए कहा कि वार्डों में सुधार कार्य होने के पश्चात अब निर्बाध रूप से समय पर जल आपूर्ति होने लगेगी। विधायक वोरा ने अमृत मिशन की निविदा एजेंसी के अधिकारियों को तलब कर शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने की जानकारी मांगी जिस पर लक्ष्मी इंजीनियरिंग के अधिकारियों द्वारा अगले तीन माह में पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिए जाने की बात कही गई। श्री वोरा ने कहा कि शुद्ध पेयजल हेतु 24 व 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में नगर निगम बंद पड़े क्लोरीन गैस के प्लांट को प्रारंभ करवाए ताकि मानकों के अनुरूप पेयजल उपलब्ध हो सके। महापौर धीरज बाकलीवाल ने जल विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रोज रोज फिल्टर प्लांट में आ रही खराबी से निपटने की कार्ययोजना बना कर काम करें। पेयजल आवश्यक सेवाओं में आती है इसके लिए गर्मी में आमजनों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फिल्टर प्लांट में जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय उप अभियन्ता एआर राहंगडाले, भीम राव, नारायण ठाकुर व मनोज सिंह एवं कपीश दीक्षित मौजूद थे।nn








