

निस्तारी तालाबों में ब्लीचिंग का किया गया छिड़काव
आम जनता से अपील नालियों, नाला व तालाबांे में कचरा ना डालें-आयुक्त
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजी बर्मन के दिशा निर्देशानुसार समस्त 60 वार्डो में व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है। समस्त 60 वार्डो के अनेक नालियों के साथ शंकर नाला, स्टील कालोनी शक्ति नगर नाला की सफाई की गई। लुचकी तालाब, शीतला तालाब, पोलसाय तालाब जैसे निस्तारी तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर तालाब का साफ किया गया। इसके अंतर्गत नियमित कार्य के उपरान्त बेगार के तहत् वार्डो में तालाब सफाई एवं अन्य विशेष सफाई कार्य भी कराया जा रहा है। महापौर श्री बाकलीवाल एवं निगम आयुक्त श्री बर्मन ने शहर वासियों से अनुरोध कर कहा कि देश में नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के उपाय किया जा रहा है। इस दिश ामंे नगर पालिक निगम दुर्ग भी प्रत्येक वार्डो के छोटे से छोटे नालियों, बड़ी नाली और नाला की बेहतर सफाई कर कहीं भी कचरा जाम ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। परन्तु बहुत से नालियों में अब भी झिल्ली, पन्नी, व कचरा जालियों में जाम हो रहा है। जिसकी सफाई निगम कर्मचारी नियमित रुप से कर रहे हैं। वहीं एकत्र कचरा को उठाने का भी कार्य निरंतर जारी है। अतः अपील है कि इस संकट के समय नगर निगम को सहयोग प्रदान करें, कोई भी व्यक्ति नालियों, नाला में कचरा ना डालें। अपने आस-पास सफाई बनाकर रखें। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल व निगम आयुक्त श्री बर्मन ने शहर के आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि अगर आपकी जानकारी में कोई भी एैसा व्यक्ति जिसने विगत दिनों विदेश यात्रा की है अथवा उसे बुखार, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हैं तो ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर-1100 अथवा 104 पर अवश्य देें। शासन ने एैसे व्यक्तियों के त्वरित परीक्षण एवं इलाज की बेहतर व्यवस्था की है। आपकी सजगता आपको, आपके परिवार आपके शहर, आपके प्रदेश को इस संक्रमण से बचा सकती है।
निगम का अभियान के अंतर्गत आज बाबारामदेव मंदिर वार्ड के विभिन्न नालियों से कचरा निकाला गया। संतराबाड़ी में शंकर नाला के अंदर घुस कर कचरा निकाला गया। नयापारा वार्ड की नालियों की सफाई कर मलमा निकाला गया। राजीव नगर की सड़कों की सफाई की गई। शक्तिनगर में कल विधायक व महापौर के दौरा कार्यक्रम के तहत् नाली की सफाई नहीं करने की शिकायत बतायी गयी थी वहाॅ की नालियों से कचरा निकालकर सफाई की गई तथा निवासियों को समझाईश दिया गया कि वे नाली में कचरा ना डालें। इसके अलावा शक्ति नगर तालाब, पोलसाय तालाब, लुचकी तालाब, कसारीडीह तालाब में ब्लीचिंग का छिड़काव कर तालाब की सफाई की गई।








