

उतई. उतई नगर मारवाड़ी जैन -ब्राह्मण -अग्रवाल समाज द्वारा परिवार सहिंत आज शीतला मंदिर उतई में आज माँ शीतला का पूजन किया गया..परिवार सहिंत साल में एक दिन होली त्योहार के बाद यह आयोजन सम्पन्न होता है..मानता है कि माँ शीतला के पूजन से जीवन मे शांति और ठंडकता का वास होता है ।इस दिन मारवाड़ी समाज द्वारा दिन भर गर्म भोजन व गर्म चीजों का त्याग होता है तथा एक दिन पूर्व बना ठंडा भोजन परिवार जन ग्रहण करते है ।यह पूजन मारवाड़ी समाज द्वारा पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ आज मनाया गया ।








